कोरोना महामारी एक बार फिर से देश भर में सिर उठा रही है। महाराष्ट्र, पंजाब और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। देश भर के 70 जिलों में कोरोना केस 150 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां कड़ी कर दी हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में 30 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में सिटी बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
इन 6 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु, ये वो 6 राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश भर में कोरोना के 84 प्रतिशत मामले इन 6 राज्यो से ही सामने आए हैं। इनमें अकेले 61.8 प्रतिशत मामले सिर्फ महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में हर दिन औसतन 17 हजार मामले सामने आ रहे हैं। कल केरल में 1,970, पंजाब में 1,463, कर्नाटक में 1,135, गुजरात में 954 और तमिलनाडु में 867 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो पिछले 15 दिनों में देश के इन 6 राज्यों के 70 जिलों में कोरोना मामले 150 प्रतिशत बढ़ गए है।
अचानक से बढ़ने लगे केस
साल की शुरुआत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसमें 9 फरवरी को सबसे कम केस दर्ज हुए। लेकिन तभी 21 फरवरी को अचानक कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला। 21 फरवरी को 14, 264 मामले सामने आए। जिसके बाद 4 मार्च को 17 हजार 407 केस और फिर कल यानी 16 मार्च को पूरे देश में 28 हजार 902 कोरोना के केस आए। भारत मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,14,38,734 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 34 हजार 406 लोगों का इलाज जारी है. एक मार्च से 17 मार्च के बीच कोरोना मामलों में तेजी से बढ़त के बाद भारत वैश्विक स्तर पर पहले नंबर पर पहुंच चुका है, जबकि कई देशों में इन मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने स्थानीय समस्याओं को हल करने के महत्व पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपलब्धियों से जो आत्मविश्वास मिला है, उसे लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 70 जिलों में हाई पॉजिटिविटी रेट पर चिंता व्यक्त की, जहां पिछले कुछ हफ्तों में 150 फीसदी की वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा, "कोरोना की उभरती हुई इस दूसरी पीक को जल्दी रोकिए। जनता को फिर से पैनिक में नहीं लाना चाहिए।"