देश में लगातार बढ़ती महंगाई आम आदमी की जेब पर खर्चों का अतिरिक्त दबाव बना रही है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक बार फिर से सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में इजाफा किया गया हैं। शुक्रवार को पेट्रोलियम कंपनी (Petroleum Company) ने सीएनजी के दाम में फिर से 2.2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है और नई कीमतें आज से लागू भी कर दी गई हैं। ऐसे में पुणे वासियों को महंगाई का एक और जोरदार झटका लगने वाला है।
CNG के दामों में बढ़ोतरी
ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली दारूवाला ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा है कि CNG के दाम में इजाफा किया गया है। पुणे में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानि सीएनजी के दाम में 2120 रुपए की वृद्धि की जा रही है। आज से पुणे में CNG 77.20 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगा। आपको बता दें कि बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैट कम करने की अपील की थी।
महंगाई की पड़ी बुरी मार
गौरतलब है कि पूरे देश में पुणे समेत अलग-अलग दरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Prices) में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को काफी राहत मिली है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इनकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, सीएनजी से लेकर पीएनजी की कीमतों में लगातार भारी वृद्धि हुई है और इसके चलते आम आदमी की जेब पर महंगाई की बड़ी मार पड़ रही है।
बता दें कि क्रूड ऑयल (crude oil) के दाम में बढ़ोतरी का कारण रूस और यूक्रेन की लड़ाई को माना जा रहा है। दरअसल, ऑयल कंपनियों ने कुछ ही हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी के साथ बढ़ोतरी की है। हालांकि इस दौरान कुछ शहरों में तेल के दाम 100 से नीचे है तो कहीं 100 रुपये के पार है। दिल्ली में जहां पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में यह 120 रुपये के भाव पर बना हुआ है और राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो सबसे महंगे दाम यानि 122.93 रुपये पर बेचा जा रहा है। जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है जहां इसकी कीमत सिर्फ 91.45 रुपये प्रति लीटर है।