अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा और साथ ही पार्टी के राज्य में सत्ता पर काबिज होने पर कुछ ऐलान भी कर दिए।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सबसे महंगी बिजली क्यों है। पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है।
पंजाब की जनता से केजरीवाल के ये तीन बड़े वादे
आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंकते हुए जनता से बड़ा वादा कर दिया है। चंडीगढ़ में केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो पंजाब में चौबीसों घंटे बिजली और लंबित बिजली बिल माफ कर देंगे।
1. पंजाब में सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री।
2. सभी पुराने बकाया बिल (घरेलू) माफ होंगे।
3. राज्य में 24 घंटे बिजली।