पिपली से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर सभी दुकानदार एकजुट हो गए हैं व 300 हस्ताक्षर के साथ एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। पत्र में थर्ड गेट से पिपली तक के दुकानदारों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह पत्र उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भी भेजा गया है।
शिकायत में कहा गया है कि इस सड़क निर्माण के कार्य को शुरू हुए लगभग तीन वर्ष बीत चुके हैं। ठेकेदार सड़क को छोटे-छोटे हिस्सों में उखाड़ देता है और दोबारा अनेक दिनों तक यह सड़क बनाई नही जाती। इसके कारण बहुत ज्यादा मात्रा में धूल मिट्टी उडती है और इससे कोरोना वायरस बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। इस सड़क पर बहुत ज्यादा यातायात चलता है। ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव भी कभी-कभी ही किया जाता है। इस कारण दुकानदारों का कामधंधा ठप होता जा रहा है। सेक्टर-5, 7 व 13 के घरों में पूरा दिन मिट्टी का आलम बना रहता है। कुछ घरों से मिट्टी के कारण नौकर छोड़कर चले गए हैं। एक तरफ जहां आम लोगों का नुकसान हो रहा है और थ्री व्हीलर चालकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, इससे स्थानीय लोगों में रोष है। इस सड़क पर एक्सीडेंट बढ़ गए हैं।
सेक्टर-5 निवासी डा. हवा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि धार्मिक स्थली कुरुक्षेत्र को अंतररारष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाए लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ ताकतें मुख्यमंत्री को बदनाम करना चाहती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र को ले जाने के सपने को पूरा नही होना देना चाहते। सभी दुकानदारों ने मांग की है कि सड़क निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दें। जब तक सड़क का निर्माण पूरा नही होता, ठेकेदार को निर्देश दिया जाए कि सड़क पर धूल मिट्टी न उडने दें व पानी छिड़काने का उचित प्रबंध किया जाए।