केंद्र सरकार के अधीन कर्मचारियों को लंबे समय से अपने मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। पश्चिम बंगाल के सत्ता में काबिज ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्दी की है। जिसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाला मंहगाई भत्ता बढ़कर 10 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है।
जनवरी में 4 प्रतिशत बढ़ाया गया था मंहगाई भत्ता
बता दें कि इससे पहले जनवरी के महीने में मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्दी की थी और अब राज्य सरकार ने एक बार फिर मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। यह इस वर्ष मई के महीने से लागू होगा। यह नई घोषणा राज्य की वित्त मंत्री चंद्रीमा भट्टाचार्य वित्त बजट पेश करने के दौरान की।
केंद्र कर्माचारियों को मार्च के महीने मे मिल सकती है बड़ी सौगात
वहीं, केंद्र सरकार के अधीन सभी कर्मचारियों को मार्च के महीने में डीए बढ़ने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला मंहगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत होने की संभावाना है।
ये भी पढ़ें- AAP vs BJP: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन पर CM केजरीवाल ने लगाई BJP पर आरोपों की झड़ी