बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के उनके फैंस में खलबली मच गई है। जॉन के अकाउंट हैक होने के बाद उनकी सारी तस्वीरें और प्रोफाइल फोटोज डिलीट हो गई हैं। एक्टर का इंस्टा अकाउंट पूरी तरह क्लीयर हो गया है और उनके नाम के सिवा इस पर कुछ भी नहीं बचा है। वैसे अधिकतर जॉन अब्राहम इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनके फैंस एक्टर के साथ टच में बने रहने का ये एक अहम जरिया है। कुछ फैन पेजों पर ये खबर शेयर की गई और दावा किया जा रहा है कि एक्टर का अकाउंट हैक किया गया है।
https://www.instagram.com/thejohnabraham
हालांकि इस बारे में अभी तक जॉन अब्राहम (John Abraham) की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है। जॉन के अकाउंट से उनकी सभी पोस्ट यूं डिलीट हो जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर शेयर गई तस्वीरों पर साफ देखा जा सकता है कि एक्टर के अकाउंट पर उनकी एक भी पोस्ट नहीं रह गई है और अकाउंट क्लीयर हो गया है।