मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज जीतने के बाद हर तरफ हरनाज संधू (Harnaaz sandhu) के चर्चे हो रहे हैं। उन्हें दुनियाभर से बधाई के संदेश मिल रहे हैं। 21 साल बाद फिर से भारत को मिले इस खिताब से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर हरनाज संधू के फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने चाहते हैं। तो क्या आप जानते हैं कि हरनाज कौर और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The kapil Sharma) में बुआ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं उपासना सिंह के बीच क्या खास कनेक्शन है। दोनों के बीच इतना करीबी रिश्ता है कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद हरनाज ने खुद उपासना (Upasana) को कॉल किया इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स के लिए रवाना होने से पहले हरनाज कुछ समय तक उपासना के साथ ही थीं। यही नहीं हरनाज ने उनके लिए खास राजमा-चावल भी बनाए थे। उपासना इन दिनों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता के तौर पर काम कर रही हैं। वह अपने बेटे को हरनाज के साथ लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
हरनाज के बारे में बात करते हुए भावुक हुईं उपासना
उपासना सिंह ने बताया कि ‘वह इजराइल (Israel) जाने से पहले मेरे साथ ही रह रही थी। उसने एक बार मेरे लिए राजमा-चावल बनाया था। इस दौरान वह अक्सर कॉन्फिडेंस के साथ कहती थी कि वो मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर ही रहेगी और उसने यह साबित कर दिया। मैं बहुत खुश हूं कि जिसने हमारे देश का नाम रौशन किया वह मेरी फिल्म का एक हिस्सा है। उसने ताज जीतने के बाद मुझे कॉल किया और खुशी से चिल्लाई कि उसने अपना वादा पूरा किया। मैं फोन पर उसकी खुशी महसूस कर सकती थी। असल में मैं हरनाज से बात करते वक्त भावुक हो गई और खुद को रोने से रोक नहीं सकी। ऐसा लगा जैसे मेरी बच्ची ने कुछ कर दिखाया है। हरनाज जब भी मुंबई आती है तो मेरे साथ रहती है। मिस इंडिया के बाद जब उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई तो वह 5 दिन तक हमारे घर पर रही। उसने कहा जैसे ही वह मुंबई आएगी वह पहले मेरे घर आएगी।'