अमूल ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा किया है। इस बार दूध के दाम तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव ने कहा है कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे। अक्टूबर से पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। वहीं, मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था।