WhatsApp Update: क्या आप जानते हैं कि मेटा ने भी अब ऑफिशियल तौर पर अपडेट टैब से शुरुआत करते हुए WhatsApp में विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। जी हां, इस नए अपडेट के साथ मैसेजिंग ऐप के अंदर पहली बार Ads दिखाई दे रहे हैं। अपडेट टैब के अंदर ऐप के स्टेटस फीचर के जरिए स्पॉन्सर्ड कंटेंट पेश किया जा रहा है। यह ऐप में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है, क्योंकि यह धीरे-धीरे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन रहा है जो विज्ञापन के जरिए भी अब कमाई करेगा।
स्टेटस देखते टाइम भी Ads शो होंगे
बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले ही स्टोरी पर बीच बीच में विज्ञापन दिखाई देते हैं, अब ठीक इसी तरह आपको WhatsApp पर स्टेटस देखते टाइम भी Ads शो होंगे। हालांकि कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि विज्ञापन पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में दिखाई नहीं देंगे। व्हाट्सएप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि हम सालों से एक ऐसा व्यवसाय बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में बात कर रहे हैं जो आपकी पर्सनल चैट को डिस्टर्ब न करे और हमारा मानना है कि अपडेट टैब इन नई सुविधाओं के काम करने के लिए सही जगह है।
WhatsApp ब्लॉग के जरिए इस नए अपडेट की घोषणा
स्टेटस में एड्स के अलावा व्हाट्सएप चैनल्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश कर रहा है। यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स से एक्सक्लूसिव अपडेट सबसे पहले पाने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले पाएंगे। इसके अलावा प्रमोटेड चैनल अब एक्सप्लोर सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे, जिससे एडमिन अपनी कंटेंट की विजिबिलिटी में सुधार कर पाएंगे। कंपनी ने सोमवार को WhatsApp ब्लॉग के जरिए इस नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें अपडेट टैब में होने वाले तीन बड़े बदलाव के बारे में बताया गया है, जिसमें पहला चैनल सब्सक्रिप्शन, दूसरा प्रमोटेड चैनल और तीसरा स्टेटस में विज्ञापन है। WhatsApp ने यह भी बताया कि मैसेजिंग ऐप के अब 1.5 बिलियन डेली यूजर्स हैं।