Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में बीते दो दिनों से अच्छी बढ़त के बाद बुधवार को लगाम लग गई। आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट के कारण फेड के फैसले से पहले प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर पड़ गए।
हफ्ते के तीसरे काराबेारी दिन सेंसेक्स 131.43 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 82,948.23 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 41.00 (0.16%) अंक फिसलकर 25,377.55 पर पहुंच गया। क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर क्रमश: 83,326.38 और 25,482.20 पर पहुंचने में सफल रहे।
बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 200 अंकों के दायरे में कारोबार होता दिखा। इस दौरान, इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 6.2% बढ़कर 13.37 पर पहुंच गया। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
निफ्टी बैंक का प्रदर्शन बुधवार को बढ़िया रहा, और यह एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,750.40 पर बंद हुआ। क्षेत्रवार देखें तो निफ्टी में केवल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर इंडेक्स में ही तेजी दिखी। निफ्टी के 16 सेक्टोरल इंडेक्स में 11 लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी में 3% से अधिक की गिरावट दिखी। वहीं, निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी ऑयल एंड गैस में भी 1.53% तक की गिरावट दर्ज की गई।