ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) खेल रही इंग्लैंड टीम (England Team) के लिए इस दौरे में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। मेहमान टीम पहला टेस्ट हारकर 0-1 से पीछे चल रही है ऐसे में दूसरे टेस्ट में उसकी हालत काफी खराब दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 468 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम ने 100 से पहले ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। केवल कप्तान जो रूट (Captain Joe Root) ही बल्लेबाजी में कुछ कमाल दिखा रहे हैं। दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी कुछ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। बल्लेबाजी के अलावा रूट गेंदबाजी में भी इंग्लैंड के लिए संकटमोचक बनकर उभर हुए हैं।
इस साल टेस्ट में कप्तान जो रूट ने ब्रॉड से ज्यादा विकेट लिए हैं। रूट के नाम इस साल टेस्ट क्रिकेट में अबतक 14 विकेट दर्ज हो चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके ब्रॉड ने 2021 में अबतक 12 ही विकेट लिए हैं, जोकि रूट से दो विकेट कम है। हालांकि ब्रॉड ने इस साल रूट की तुलना में कम ही मैच खेले हैं। रूट ने एडिलेड में जारी दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) की दूसरी पारी में छह ओवर में एक मेडन रखते हुए 27 रन खर्च किए और इस दौरान उन्होंने दो खिलाड़ियों को आउट किया। पहली पारी में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था। ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 524 विकेट है और वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी भी नौ विकेट पर 230 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड को अब मैच जीतने के लिए 468 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी दूसरी में ट्रेविस हेड के अलावा मार्नस लाबुशैन ने 51 और कैमरून ग्रीन ने नाबाद 33 रन बनाए।