संयुक्त अरब अमीरात संघ के अबू धाबी में मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप खेली जा रही है। इस चैंपियनशिप में शुक्रवार यानी आज दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे और डेन इवांस के बीच मुकाबला खेला गया। अब एंडी मरे अपने दूसरे मुकाबले में राफेल नडाल के सामने खेलने उतरेंगे।
34 वर्षीय एंडी मरे ने डेन इवांस को मैच में 6-3, 6-2 से करारी मात दी। मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने कहा मैं 5 साल से ज्यादा समय में पहली बार राफेल नडाल का सामना करने के अवसर के आनंद के बार में सोच रहा हूं। डाल और मरे आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ साल 2016 में मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे के सामने भिड़े थे। तब एंडी मरे ने नडाल को 7-5, 6-4 से मात दी थी।
स्पेन के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल इस साल चोटिल हुए थे। जिसके चलते उन्हें कई बड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है जिसका सीधा आसार उनके खेल पर देखने को मिला है। नडाल ने अगस्त 2021 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला। मरे ने कहा, मुझे लगता है कि में पिछली बार पांच या छह साल पहले टेनिस खेला था, यह सच में एक बहुत लंबा समय है। यह दिखाता है कि अगर मैं कुछ सालों से संघर्ष कर रहा हूं तो नडाल को हाल में संघर्ष करना पड़ रहा है।