अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज के चलते सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हुई है। वहीं अब अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का खुलासा किया हैं। ये खुलासा खिलाड़ी ने एक अलग अंदाज में किया।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे सिंबा के कुछ सीन्स हैं जिसमें रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। आखिरी में सूर्यवंशी का क्लामेक्स की झलक दी गई है जिसमें रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस की गई है।
यह वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के साथ सिंबा के एक साल पूरा होने को सेलिब्रेट कर रहा है। तैयार हो जाओ आ रही है पुलिस, 27 मार्च 2020, रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को रिलीज हुए आज एक साल हो गया है। सिंबा के एक साल पूरा होने पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।