Yeh Jawaani Hai Deewani:अगर आप भी रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री को करते हैं एन्जॉय तो ये खबर आपके लिए...आपको बता दें कि साल 2013 में आई सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था, जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया था। लंबे वक्त से इस फिल्म के चाहने वाले इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब 20 साल बाद रणबीर ने हिट फिल्म के अपकमिंग सीक्वल के बारे में खास जानकारी शेयर कर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।
दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेकर्स जल्द ही इसके लिए ‘अच्छा सीक्वल’ लेकर आएंगे। कपूर ने यह भी खुलासा किया कि सीक्वल के लिए अयान के पास एक ‘शानदार स्टोरी’ थी लेकिन वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में व्यस्त होने की वजह से वह इस बारे में नहीं सोच पाए।
बता दें कि Yeh Jawaani Hai Deewani फिल्म में रणबीर ने दीपिका संग रोमांस किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, फिल्म ने 320 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खूब वाहवाही बटोरी थी।अब देखना होगा कि आने वाली स्टोरी में रणबीर-दीपिका का रोमांस देखने को मिलता है कि नहीं।
आगे बातचीत में रणबीर ने कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि यह ’10 साल आगे’ की कहानी सकता है, जिसमें दिखाया गया है कि बनी (रणबीर), नैना ( दीपिका ), अवि (आदित्य) और अदिति (कल्कि) अपने जीवन में कहां हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये जवानी है दीवानी एक अच्छा सीक्वल बनाएगी … अयान की एक बहुत अच्छी कहानी थी, मुझे याद है, लेकिन फिर वह इस ब्रह्मास्त्र ट्रिप में चला गया. हालांकि कभी ना कहा। वह इसे कुछ साल बना सकता है. मुझे लगता है कि फिल्म कहानी 10 साल आगे की होगी. मुझे लगता है कि उन किरदारों को एक्सप्लोर करना काफी दिलचस्प और अच्छा होगा।”
बता दें कि रणबीर आखिरी बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इसके बाद, वह रश्मिका मंदाना,अनिल कपूर और बॉबी देओल ‘एनिमल’ में दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में ‘ब्रह्मास्त्र 2’ भी हैं।