WTC final 2023 Free Live Streaming: ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेल जाएगा। वहीं दर्शकों के मन में अब इस मैच को लेकर बड़ा सवाल ये होगा कि इसे किस जगह पर देखा जाए। दरअसल, अब आप भारत में इस मुकाबले को फ्री में भी देख पाएंगे।
दूरदर्शन पर होगा फ्री लाइव प्रसारण
बता दें कि Doordarshan ने टिवीट कर बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले World Test Championship 2023 के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर फ्री में दूरदर्शन के ज़रिए किया जाएगा।
दूरदर्शन के अलावा भारत में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, लेकिन ये फ्री नहीं होगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए भी की जाएगी। वहीं इस खिताबी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड में मैच का लाइव प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स करेगा।
WTC Final के लिए दोनों टीमों का Playing 11
India Playing 11- रोहित शर्मा (Captain), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।
स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
Australia Playing 11- पैट कमिंस (Captain), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ।