Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। जिसमे वैभव ने 33 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 57 रन बनाए. 188 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को उन्होंने अच्छी शुरुआत दिलाई। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके इस सीजन अपना 10वां मैच हारी। राजस्थान ने 17.1 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच खत्म होने के बाद वैभव ने छुए धोनी के पैर
जब मैच ख़त्म होने के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए। उनके ऐसे संस्कार देखकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैर चुने के बाद उनसे धोनी ने कुछ कहा, जिसे सुनकर सूर्यवंशी ने स्माइल दी। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब भी सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए थे लेकिन तब वह प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे।
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन 10वीं हार
ये चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन 10वीं हार थी। अब तक 13 मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी। अभी तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. आज MI बनाम DC मैच में अगर मुंबई इंडियंस जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपना टिकट कन्फर्म करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।