Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को बिहार दौरे के दौरान पटना एयरपोर्ट पर 14 साल के युवा उभरते भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से छोटी-सी मुलाकात की जहां उस समय वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने वैभव के परिवार के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने भी सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई - PM मोदी
आईपीएल 2025 में जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की तरफ डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी को उसके बाद प्रभावित जरूर किया। वहीं पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ हुई मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तस्वीरें साझा करने के साथ लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा देखने को मिल रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं।
वैभव को कुल 7 मैचों में खेलने का मौका मिला
वैभव को कुल 7 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 36 के औसत से कुल 252 रन बनाएं। इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट जहां 206.56 का रहा तो वहीं उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और उनका सफर लीग स्टेज मुकाबलों के साथ ही खत्म हो गया।