Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ के डालीबाग के जियामऊ के एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलडीए के बनाए हुए फ्लैट की चाबी आवंटियों को सौंपी। अपने घर के मालिक बनकर लाभार्थियों ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।
सीएम योगी की कृपा से सपना पूरा हुआ - लाभार्थी
लाभार्थी शिखा अग्रवाल ने कहा कि मैं प्रयागराज से हूं। लखनऊ में 12 साल से रह रही हूं। सोचती थी कि लखनऊ में मेरा भी घर होता पर छोटी नौकरी होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री योगी जी की कृपा से मेरा ये सपना पूरा हो गया। अब मैं अपने माता-पिता के साथ यहां रह सकती हूं। एक अन्य लाभार्थी तारा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा से हमारे सिर पर छत आ पाई है। इसके लिए उनका आभार है।
लाभार्थियों के लिए बड़ा अवसर साबित होगी
डालीबाग की यह योजना 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित है। यहां से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराहा मात्र पांच से दस मिनट की दूरी पर हैं। शहर के सबसे पॉश इलाकों में स्थित होने के कारण यह योजना लाभार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि यह आवास योजना उन लोगों के लिए है जो शहर में अपने घर का सपना देख रहे थे लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अब तक इसे पूरा नहीं कर पाए थे।
दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा
एलडीए की इस योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर वाले तीन ब्लॉकों में कुल 72 फ्लैट्स बनाए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। योजना में स्वच्छ पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त सुविधा दी गई है। साथ ही, सड़क और पार्क जैसे बाह्य विकास कार्य भी पूर्ण कर लिए गए हैं। इन ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गई है, जिससे आम नागरिक भी इसे खरीद सकें।