Tiku Weds Sheru:OTT पर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म ‘Tiku Weds Sheru’आज रिलीज हो चुकी है। बता दें कि ये मूवी खास इसलिए है कि Tiku Weds Sheru एक्ट्रेस कंगना रनौत की पहली प्रोडक्शन फिल्म है। इस फिल्म को नवाज और अवनीत के साथ-साथ कंगना रनौत ने भी काफी प्रमोट किया है। वहीं फिल्म के रिलीज के बाद पब्लिक का मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है।
वहीं इन सब के बीच कंगना रनौत ने उन लोगों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि "जान-बूझकर उनकी फिल्म के खिलाफ फेक रिव्यू और उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। कंगना रनोत ने अपनी इंस्टा स्टोरिज़ में कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के मुताबिक ये सभी लोग Tiku Weds Sheru को कंपलीट एंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं। साथ ही सभी लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए भी कह रही है।
कंगना रनौत का दावा किया है कि कुछ मूवी माफिया उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कंगना के पोस्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने उन्हें मैसेज करके कहा कि फिल्म में दिखाई गई शायरी उन्हें काफी पसंद आ रही है। कंगना ने कंफर्म करते हुए कहा है कि वो सभी शायरी उन्होंने ही लिखी है। लेकिन कुछ मूवी माफिया उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं।

कंगना ने ये भी लिखा है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ फेव रिव्यू, और अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके अलावा कंगना ने सभी से अपनी इस फिल्म को देखने की गुजारिश की है और फैंस से कहा है कि वह अपने दोस्तों को भी इस फिल्म को दिखाएं। एक्ट्रेस का कहना है कि खुद फिल्म देखें और फैसला फेक रिव्यू पर न जाएं। फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन भी शेयर करें।