Third Sawan Somwar Vrat 2023: इस समय सावन का महीना चल रहा है और आज सावन का तीसरा सोमवार है। आज के दिन को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। वैसे तो सुबह सवेरे ही शिव भक्तों का मंदिरों में तांता लग जाता है लेकिन आज कुछ खास योग लगने के कारण आप दिन में किसी भी समय भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकते हैं। वहीं आज के दिन शाम के समय कुछ उपाय करना आपके लिए लाभकारी भी साबित होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन महीने में आने वाले सोमवार पर जो भक्त व्रत और भगवान शिव-पार्वती की पूजा उपासना करता है उसी सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती है। चलिए जानते हैं आज के शुभ योग के बारे में...
सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे तीन शुभ योग
- रवि योग सुबह 05 बजकर 38 मिनट से ही शुरू जाएगा और यह रात 10 बजकर 12 मिनट तक है।
- शिव योग इस दिन सुबह से बना है, जो दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
- सिद्ध योग दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से पूरी रात तक है।
आज के शुभ योग में शाम के समय करें ये उपाय
- आज शाम के समय आप शिव मंदिर जाएं और शिवपुराण के अनुसार, वहां जाकर घी के 5 दिए जलाएं। उनमें से एक दिया शिव मंदिर की चौखट पर रखें दें और बाकी भगवान शिव के पास रख दें। ध्यान रहें कि आपको प्रदोष काल के समय ही मंदिर जाना है यानि सूर्यास्त के 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद वाले समय में।
- एक अन्य उपाय ये भी है शाम के समय गंगाजल और दूध से शिवजी का अभिषेक कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी।
- कई लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है , तो ऐसे में आप आज शाम के समय शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद कच्चे दूध का दान कर सकते है। ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा और शुभ फल प्राप्त होंगे।
- शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी की कुंडली में विवाह में कोई ग्रह बाधा बन रहा है तो सोमवार शाम के समय शिवजी और मां पार्वती की मूर्ति की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें और 7 बार मौली बांधकर दोनों का बंधन कराएं। साथ ही माता पार्वती का श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है व सूचना के लिए दी जा रही है। Janta Tv इसकी पुष्टि नहीं करता है।