Karnal News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में अपने दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। साथ ही अधिकारियों को भी इन काम को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है।
सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के करनाल जिले के सभी गांवों में BSNL के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं। इसके साथ ही सभी गांवों में बैंकों की मोबाइल सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बात की घोषणा करते समय सीएम ने कहा कि आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन प्रणाली से संपन्न होते हैं, ऐसे में गांवों में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है। करनाल पहला ऐसा जिला होगा, जिसके प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।
आधिकारियों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
जिले के सभी गांवों में इंटरनेट की सेवा पहुंचने से यहां रहने वाले करीब 10 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान करनाल के उपायुक्त अनीश यादव को निर्देश दिया कि जिले के सभी गांवों में इंटरनेट की सेवा मुहैया जाए। इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड का सहयोग लिया जाए और सभी गांवों तक इंटरनेट पहुंचाया जाए।
प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की समस्या को दूर करने के लिए वे खुद जनता के बीच जा रहे हैं और जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से एक-एक समस्या का समाधान कर रहे है और समस्या से संबंधित व्यक्ति को दूरभाष या फिर SMS के माध्यम से फीडबैक भी दिया जा रहा है।
प्रदेश में 2 अप्रैल से अब तक 5 जिलों में जन संवाद कार्यक्रम चर्चा हो चुकी हैं। अगले जन संवाद कार्यक्रम 15 July से शुरू किए जाएंगे।