Govinda-Sunita Talak : लंबे समय से गोविन्दा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की अटकलों पर तब विराम लगता दिखा जब बड़े समय बाद दोनों गणपति पूजा के दौरान साथ-साथ दिखे। इस दौरान इन्होंने मीडिया से बातें भी कीं। वहीं सुनीता ने तलाक की सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि लोगों को किसी भी बात पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए जब तक कि वह सीधे उनसे न सुनें।
मैं उन्हें इम्प्रेस करने में कामयाब रही - सुनीता आहूजा
सुनीता ने याद करते हुए कहा, 'गोविंदा अपने स्ट्रगल के दिनों में मेरी बहन के घर पर रहा करते थे। जब मैं अभी स्कूल में थी, तब वे लगभग तीन साल तक वहां रहे। मेरे जीजाजी ने एक बार मुझसे कहा था- एक लड़का आ रहा है, तुम्हें उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करनी चाहिए।' मैंने सुना था कि गोविंदा को लड़कियां ज्यादा पसंद नहीं थीं, इसलिए मैंने चुनौती स्वीकार कर ली। मैं उन्हें इम्प्रेस करने में कामयाब रही और आखिरकार हमारी शादी हो गई। आज, मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं सचमुच बहुत खुश हूं।'
लगभग चार दशकों से दोनों साथ
सुनीता ने आगे कहा की लगभग चार दशकों से दोनों साथ हैं और सुनीता ने कहा, 'लोग मुझे उनकी लेडी लक कहते हैं, लेकिन मैं खुद गोविंदा से यही कहती रहती हूं। उन्हें ये बात पता है, लेकिन वे इसे खुलकर स्वीकार नहीं करते। इतने सालों बाद, हमारे बीच शब्दों की जरूरत नहीं रही। मैं सब कुछ महसूस कर सकती हूं, उन्हें कब भूख लगती है, कब कोक चाहिए होता है, कब वो परेशान होते हैं। कोई भी उन्हें मेरी तरह नहीं जान सकता, क्योंकि उनके लिए मेरा प्यार अंदर से आता है। कोई भी गोविंदा को मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता।'