बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में ही नताशा दलाल से शादी की है। इस बीच अब बॉलीवुड से ऐसी ही एक ओर खबर सामने आ रही है कि जल्द ही श्रद्धा कपूर भी अपने बॉयफ्रेड रोहन श्रेष्ठ संग शादी के बंधन में बधने जा रही है। ऐसे में जब श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर से एक्ट्रेस की शादी को लेकर बात की गई तो उन्होनें कहा कि उन्हें इस बात से कोई एतराज नहीं है कि वे अपने जीवन साथी के तौर पर किसे चुनती हैं।

इसी के साथ उन्होनें कहा कि वे इस रिश्ते के बारे में अभी अनजान हूं। शक्ति कपूर ने कहा कि रोहन बहुत अच्छा लड़का हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धा ने मुझे बताया नहीं कि वो शादी के बारे में सोच रही हैं। शक्ति कपूर ने आगे कहा कि मेरे लिए वो आज भी बचपन के दोस्त हैं। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं कि वो एक-दूसरे के लिए सीरियस भी हैं या नहीं।