RR Vs MI : मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में मुंबई ने शानदार पारी खेली जिसके बदौलत मुंबई ने जीत दर्ज की और अंक तालिका में भी टॉप पर पहुंच गयी है। मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था। मुंबई का प्रदर्शन अभी बेहतर माना जा रहा है।
मुंबई ने खेली तूफानी पारी
पहले टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा। इसके बाद मुंबई की गेंदबाजी ने राजस्थान को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर ढेर कर दिया। मुंबई की गेंदबाजी भी शानदार रही जिसमे ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह को 2, हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिले।
RR Vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।