Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में रोमांस, इमोशन्स, फैमिली ड्रामा, डांस समेत वह सब चीजें है, जिसके लिए फिल्म निर्माता करण जौहर जाने जाते है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए करण जौहर करीब सात साल बाद डायरेक्शन में उतरे हैं। उनकी बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' थीं।
कैसा है टीजर

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का 1 मिनट और 19 सेकंड का टीजर बिना किसी डायलॉग के रंगारंग विजुअल से भरा हुआ है। टीजर में करण जौहर के निर्देशन की भव्यता देखने को मिल रही है।
ऐसे होती है टीजर की शुरूआत
टीजर के शुरूआत में आलिया और रणवीर की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है और अंत में एक फैमिली ड्रामा दिख रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार हैं।