छोटे पर्दे यानी टेलिविजन के लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में आर्य सुमंत की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर का आज निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। चंद्रशेखर के बेटे एवं निर्माता अशोक शेखर ने बुधवार को बताया कि अभिनेता ने सुबह करीब सात बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली।
अशोक शेखर ने कहा, "नींद में ही उनका निधन हो गया... जैसा कि वह चाहते थे, परिवार उनके पास मौजूद था। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, यह केवल उम्र की वजह से हुआ। उन्होंने एक अच्छा जीवन जिया।"
उन्होंने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। बता दें कि हैदराबाद में जन्मे चंद्रशेखर ने 1950 के दशक की शुरुआत में बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1954 में आई फिल्म अ‘सुंरग’ में वह पहली बार मुख्य अभिनेता की भूमिका में नजर आए।
वहीं, चंद्रशेखर ने टीवी पर निर्देशक रामानंद सागर के 1987 में आए धारावाहिक ‘रामायण’ में राजा दशरथ के प्रधानमंत्री आर्य सुमंत की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।