पंजाब में अंदरुनी कलह अभी शांत नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सरकार पर बिजली कटौती के मुद्दें पर ट्वीट कर इशारों इशारों में निशाना साधा। खबर है कि जल्द ही सिद्धू और अमरिंदर के बीच जारी तनाव को कांग्रेस आलाकमान खत्म कर देगी। सिद्धू को अहम पद मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को लेकर ट्वीट कर लिखा कि अगर सही दिशा में कोशिश करें तो पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम कार्यालयों के कामकाज का समय और एसी के इस्तेमाल निर्धारित नहीं कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू पर मेहरबान नजर आ रही है और उन्हें जल्दी ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर है। अभी हाल ही में सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी।
सिद्धू ने ट्वीट में लिखा कि पंजाब जैसा राज्य 4.54 रुपए की औसत लागत पर बिजली खरीद रहा है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 3.85 रुपए प्रति यूनिट का रेट है। इसके अलावा चंडीगढ़ में 3.44 रुपये से भुगतान हो रहा है। जो अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा। आगे कहा कि अगर सही तरीके से काम किया जाएगा। पंजाब को नेशनल ग्रिड से बिजली लेनी चाहिए। क्योंकि ग्रिड से सस्ती बिजली मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो 300 यूनिट फ्री दी जाएगी। साथ ही पुराने बिलों को माफ किया जाएगा और 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। तीन बड़ी घोषणाएं पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई है।