Border 2: 'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की स्प्रिचुअल सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलीज दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिका है। कहा जा रहा है कि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। उनका रोल वही होगा, जो 1997 में उन्होंने 'बॉर्डर' में निभाया था। जी हां, 'बॉर्डर 2' में खन्ना को सेकंड लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह भाखरी के किरदार में कैमियो करते देखा जाएगा।
'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना के अलावा और किन दो दिग्गजों की एंट्री
मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय खन्ना के अलावा सुनील शेट्टी और सुदेश बैरी भी 'बॉर्डर 2' में कैमियो कर रहे हैं। दोनों ने 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' में क्रमशः असिस्टेंट कमान्डेंट भैरों सिंह राठौर और नायब सूबेदार मधुरा दास की भूमिका निभाई थी। धरमवीर सिंह, भैरों सिंह और मथुरा दास तीनों ही किरदारों की एक सीक्वेंस के दौरान मौत हो जाती है। लेकिन 'बॉर्डर 2' में इन तीनों किरदारों को कैमियो करते देखा जाएगा।
अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बैरी का 'बॉर्डर 2' में कैमियो कैसे?
रिपोर्ट में यह खुलासा भी किया गया है कि 'बॉर्डर 2' की कहानी भी 'बॉर्डर' की तरह 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। इसलिए ओरिजिअल फिल्म के किरदार भी इसमें दिखाए जाएंगे। रिपोर्ट में लिखा है, "डायरेक्टर अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर निधि दत्ता को लगा कि 'बॉर्डर 2' में 1997 वाली फिल्म के किरदारों को लाने से एक यादगार अनुभव बनेगा। इसलिए उन्होंने इस सेगमेंट को शामिल किया है। पुरानी और नई फिल्म के किरदार 1971 की जंग शुरू होने से पहले एक इवेंट में मिलेंगे।"
अक्षय खन्ना- सुदेश बैरी कर चुके 'बॉर्डर 2' की शूटिंग
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्षय खन्ना और सुदेश बैरी अपने हिस्से की शूटिंग नवम्बर में पूरी कर चुके हैं। जबकि सुनील शेट्टी अभी किसी अन्य प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके लिए उन्होंने अलग लुक लिया हुआ है। इसलिए उनका पोर्शन ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया गया है, जिसे स्पेशल इफेक्ट की मदद से करेक्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों कलाकारों को AI की मदद से 'बॉर्डर' की तरह जवान दिखाया जाएगा।
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया के रोल में नज़र आएंगे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान जरपाल की लड़ाई में बहादुरी और लीडरशिप का असाधारण परिचय दिया था।