बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती हमेशा ही चर्चा में रही थीं. शो खत्म होने के बाद भी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बरकरार हैं. दोनों साथ में दो म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. और अब जल्द ही उनका तीसरा वीडियो रिलीज होने वाला हैं.
बता दें कि इन दिनों पारस और माहिरा अपने नए गाने के लिए शूट कर रहे हैं. पिछले दो गानों की तरह ये भी एक रोमांटिक वीडियो होने वाला है. बिहाइंड द सीन के दौरान का एक वीडियो फैनक्लब पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें पारस-माहिरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. वीडियो में पारस माहिरा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हैं. ये वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल है.
वीडियो में पारस माहिरा को रिंग के साथ प्रपोज करते हैं, वहीं माहिरा ब्लश करने लगती हैं और प्रपोजल स्वीकार कर लेती हैं. वीडियो सामने आने के बाद पारस-माहिरा के फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में माहिरा ग्रीन थाई स्लिट गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं. इससे पहले पारस-माहिरा के रिलीज हुए दोनों म्यूजिक वीडियो (बारिश और हैशटैग लव सोणिए) हिट हुए थे.