कोरोना वायरस पर हालात की जानकारी देने के लिए हर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की दैनिक ब्रीफिंग अब सप्ताह में केवल चार दिन ही होगी। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को मंत्रालय के अधिकारी पत्रकारों को संबोधित करेंगे और देश में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देंगे। वहीं, बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी। ये जानकारी सरकार से जुड़ा कोई मंत्री देगा।
वहीं शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस रिलीज जारी कर कोरोना से जुड़ी जानकारी लोगों के सामने रखेगा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बताया कि अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बुधवार को कैबिनेट की ब्रीफिंग की जाएगी और शनिवार, रविवार को प्रेस रिलीज जारी की जाएगी।