डिजिटल मीडिया (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को मार्च की तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। नेटफ्लिक्स ने अब तक करीब दो लाख ग्राहकों को गंवा दिया है, जिसके कारण कंपनी के शेयरों में 25 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि पिछले एक दशक के दौरान यह नेटफ्लिक्स को हुआ सबसे बड़ा नुकसान है।
6 साल पहले की थी शुरुआत
मंगलवार को जारी तिमाही आय रिपोर्ट (Quarterly Income Report) के अनुसार, जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्या में करीब दो लाख की गिरावट आई है। यह पहली बार है जब नेटफ्लिक्स की सेवा शुरू होने के बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इतनी ज्यादा कमी दर्ज की गई हो। चीन को छोड़कर दुनिया भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन प्रदान करने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स की शुरुआत छह साल पहले हुई थी।
गिरावट का कारण
गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के खिलाफ कंपनी ने रूस (Russia) से अपने कारोबार को खत्म करने की घोषणा की थी, जिसके कारण उसके ग्राहकों की संख्या में करीब सात लाख की गिरावट दर्ज की गई थी। नेटफ्लिक्स ने अप्रैल से जून की अवधि के दौरान 20 लाख ग्राहक गंवाने की आशंका जाहिर की है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपने प्लान्स के दाम और भी बढ़ा दिए है।