कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी लंबे समय से बंद थी। वहीं, साल 2021 की शुरूआत से ही कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस साल की पहली मसालेदार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' के ट्रेलर ने पहले ही बता दिया था कि इसमें जबरदस्त डायलॉगबाजी देखने को मिलेगी। ऐसे में हर किसी को इंतजार था फिल्म रिलीज कब होगी। क्योंकि उसी के बाद फैसला होता है कि फिल्म कैसी है। दर्शकों को फिल्म पंसद आई या नहीं ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मुंबई सागा' बेहतरीन फिल्म है, जिसमें एक्शन से लेकर जबरदस्त डायलॉग्स भी हैं। जो दर्शक 'मुंबई सागा' का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए गए हैं, वो लगातार ट्वीट करके फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि एक दर्शक ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा है, ‘मुंबई सागा एक पैसा वसूल फिल्म है। इसकी कहानी जानदार और एक्टर्स की परफॉर्मेंस शानदार हैं। संजय गुप्ता ने एक बार फिर से बेहतरीन फिल्म डिलीवर की है।’
इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जाने-माने फिल्म क्रिटीक केआरके (KRK) ने भी ट्वीट करके 'मुंबई सागा' की तारीफ की है। केआरके ने लिखा है, ‘इमरान हाशमी का रोल मुंबई सागा में कमाल का है। वो फिल्म की जान हैं।