उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने को लेकर उपजा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ता ने लुलु मॉल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मॉल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश के लुलु मॉल में कुछ लोगों द्वारा नमाज़ पढ़ने को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक, मॉल कॉम्प्लेक्स के अंदर 7-8 लोग नमाज अदा कर रहे हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों का गुस्सा लुलु मॉल पर फूट पड़ा। इस मामले मे FIR भी दर्ज की गई है। यह मामला अब राजनीतिक मोड़ ले रहा है। कई हिंदू संगठन इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।
CM योगी ने किया था मॉल का उद्घाटन
बता दें की लुलु मॉल का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा किया गया था। मॉल के मालिक यूसुफ अली (Yusuf Ali) के साथ सीएम की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं मॉल पर जिहादी ग्रुप (Lulu Mall Namaz Controversy) से संबंध होने का भी आरोप लगाया जा रहा है। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #LULUMALLLUCKNOW ट्रेंड कर रहा है। नाराज लोगों का सवाल है कि किसी भी मॉल में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों को करने की इजाजत कैसे दी जा सकती है। वहीं, लुलु मॉल ने ऐसे किसी भी विवाद से साफ इनकार कर दिया है। मॉल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि कॉम्प्लेक्स में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है।