आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी। गोपाल राय ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी तय है और सभी विधायक आप के विधायक दल का नेता चुनेंगे।
वहीं एक अन्य आप नेता ने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों 14 फरवरी और 16 फरवरी पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल के लिए रामलीला मैदान पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, आप नेता ने साफ किया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल के लिए अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है।
उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल को इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद एक अधिसूचना जारी होगी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाकी के 8 सीटों पर कब्जा जमाया वहीं कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई।