Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan:किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सलमान के फैंस को निराश कर दिया है। बता दें कि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने ₹ 15.81 करोड़ कमाए। वहीं अगर 2010-2019 की उनकी ईद रिलीज़ की तुलना की जाए तो सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली किसी का भाई किसी की जान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
बता दें कि किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। यह चार साल में सलमान की पहली बड़े पर्दे पर प्रमुख भूमिका में रिलीज हुई है। सलमान खान फिल्म (SKF) प्रोडक्शन, किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू और भूमिका चावला भी हैं। इसमें विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "#KisiKaBhaiKisiKiJaan 1 दिन पर भारी पड़ रही है...और जब कोई इसकी तुलना 2010 से 2019 तक #SalmanKhan की #ईद रिलीज से करता है...मेट्रो कमजोर, मास पॉकेट बेहतर, लेकिन अच्छा नहीं... बिज़ के लिए आज [#Eid]… शुक्र ₹ 15.81 करोड़। #इंडिया बिज़। #KBKJ।"
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने कुछ बड़े क्षेत्रों में अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन हैदराबाद छोड़कर मेट्रो सिटीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन हैदराबाद में मुंबई और बेंगलुरु जैसी परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली। फिल्म को यूपी, बिहार, राजस्थान और निजाम/आंध्र प्रदेश अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और शुरुआती आकड़ों के मुताबिक, KKBKKJ ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस किया है। शुरुआती नंबर्स महाराष्ट्र और गुजरात में बहुत अच्छी नहीं थे, लेकिन अगर अच्छी कमाई हुई तो फिल्म 15 करोड़ नेट की ओर बढ़ सकती है।
दूसरे दिन भी नहीं चला सलमान खान का जादू
किसी का भाई किसी की जान से सलमान खान ने बड़े पर्दे पर चार साल बाद दस्तक दी है। ऐसा लग रहा था कि फैंस अपने भाईजान को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे। पर अफसोस कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार के दिन फिल्म ने 13 करोड़ से खाता। ये संख्या सलमान खान की पिछले 10 सालों में रिलीज हुई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में सबसे कम है। फिर कहा गया कि ईद के दिन तो जरूर ही मूवी हॉल में भीड़ बढ़ेगी, लेकिन ये क्या, शनिवार भी निराशा ही लेकर आया है।