जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों नेताओं के घर इस वक्त मातम पसरा हुआ है। वही, इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने शोक जताते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
घटना पर शोक जताते हुए नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। परिवारों के प्रति संवेदना।'
वही, आतंकी हमले पर पाकिस्तान को घेरते हुए रविंदर रैना ने कहा, 'वे बीजेपी के बहादुर कार्यकर्ता थे। उन्हें भारत माता के लिए शहादत मिली और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। कायर पाकिस्तानियों को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, उनमें से हर एक को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।'
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से किसी भी तरह से राष्ट्रवादी जुनून और ज़ज्बा कमज़ोर नहीं होगा। इतिहास गवाह है कि जब भी इस तरह की शैतानी हरकतें हुई हैं तब इंसानियत और मज़बूत होकर उभरी है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं भाजपा के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। तीनों बेहद उज्जवल कार्यकर्ता थे और जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे। इस मुश्किल परिस्थिति में मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कल आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।