Haryana CET: करनाल में 26 और 27 जुलाई को जींद आदि आसपास के जिलों से हरियाणा कर्मचारी आयोग की सीईटी के लिए करीब 70 हजार अभ्यर्थी पहुंचेंगे। अभिभावक भी साथ हो सकते हैं। करीब एक लाख से अधिक लोगों के करनाल पहुंचने की संभावना है। कर्णनगरी के धर्मशाला संचालकों ने सामुदायिक पहल की है। घोषणा की है कि सभी मेहमानों के ठहरने और खाने-पीने की उनकी ओर से निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
धर्मशाला संचालकों की बैठक
जिले में सीईटी के लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भाजपा की पहल पर शहर के धर्मशाला संचालक व्यवस्था में सहयोग के लिए आगे आए हैं। वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शहर के विभिन्न धर्म व जाति से संबंधित धर्मशाला संचालकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कहा गया कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए विभिन्न जिलों से लोग हमारे जिले में आएंगे। जिले में आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान सुरेंद्र ने कहा
अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के रहने खाने-पीने और ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था करने के लिए सभी ने हामी भरी। व्यवस्थाएं वीरवार से शुरू कर दी जाएंगी। बैठक में करीब 19 धर्मशालाओं के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर, कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता भी मौजूद रहे।