Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। इसकी आहट अब उत्तराखंड में सुनाई दे रही है। उत्तराखंड में भी दो ऐसे मरीजों में कोराेना वायरस की पुष्टि हुई है, जो बाहर से आए थे। इसमें से एक महिला मरीज गुजरात की यात्रा करके लाैटी थी। महिला का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। जबकि दूसरी मरीज हाल ही में बेंगलुरू से लाैटी है।
होम आइसोलेशन में रखा गया
जानकारी के मुताबिक महिला एक चिकित्सक भी है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मरीजों में इस तरह के लक्षण मिलने पर उनकी आवश्यक रूप से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद में भी मिले कोरोना के 4 मरीज
कोरोना अटैक न्यूज: अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में चार लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में से तीन फिलहाल घर पर ही आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सभी चार मामले जिले के ट्रांस-हिंडन क्षेत्र से सामने आए हैं।