ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की चिंताएं फिलहाल के लिए टल चुकी हैं। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) जीतकर अपनी सरकार बचा ली है। कुल 359 सांसदों वाले सदन में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करीब 211 वोट पड़े और प्रस्ताव धड़ाम से गिर गया।
बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के लोगों ने ही उन पर यह आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किया। तमाम आलोचनाओं के बावजूद बोरिस जॉनसन के पक्ष में सिर्फ 211 और विपक्ष में करीब 148 वोट पड़े। इस तरह वह अविश्वास प्रस्ताव को जीतने में पूरी तरह से कामयाब रहे। अब नियमों के अनुसार, अब अगले 12 महीनों तक उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं करना होगा।
कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं ने लगाए थे आरोप
दरअसल, उनकी पार्टी के लोग उन पर यह आरोप लगा रहे हैं कि कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) के दौरान जब पूरा देश परेशान था तब बोरिस जॉनसन पार्टी में व्यस्त थे। उनकी पार्टी के सदस्यों ने पहले तो उनसे इस्तीफा मांगा और जब दाल नहीं गली तो उन्होंने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
इस अविश्वास प्रस्ताव को जीतने के लिए बोरिस जॉनसन को कुल 180 सांसदों के वोट की ज़रूरत थी और आखिर में उनके पक्ष में कुल 211 वोट डाले गए। वोटिंग से ठीक पहले बोरिस जॉनसन ने समर्थन हासिल करने के लिए दर्जनों सांसदों को संबोधित भी किया था।