पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भूटान सरकार (Bhutan Govt) ने भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (highest civilian award) नगदग पेल जी खोरलो (Nagdag Pail Ji khorlo) से किया सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी खुद भूटान पीएम लोटे शेरिंग (lotte shering) ने दी है।
शेरिंग ने कहा है कि 'पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना किसी शर्त के दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) के दौरान बेहद मदद की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है।
बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सबसे पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में मोदी ने भूटान का ही दौरा किया था। हाल के सालों में भारत और भूटान के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इन्हीं कारणों से पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई है।