बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में वीरवार को हरियाणा के 18वें राज्यपाल की शपथ ले ली है। वे वर्ष 2019 में हिमाचल के राज्यपाल बने थे अब हरियाणा के राज्यपाल बने हैं। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए बंडारू दत्तात्रेय का हरियाणा से विशेष जुड़ाव रहा है। वे केंद्र सरकार में तीन बार मंत्री और चार बार सांसद रहे। बंडारू दत्तात्रेय मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं। हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री लेने के बाद संघ प्रचारक के तौर पर उन्होंने राजनीतिक करियर शुरू किया था। बंडारू दत्तात्रेय 13 जुलाई को हरियाणा राजभवन पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। राज्यपाल ने राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और निरीक्षण किया था।