बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का पहला लुक रिलीज हो गया है। इसमें आयुष्मान खुराना दो रूपों में नजर आ रहे हैं। एक तरफ वह पूजा और दूसरी तरफ करम के रूप में नजर आ रहे हैं।
पूजा के रूप में वह ब्लाउज और स्कर्ट पहने नजर आ रहे हैं, उसके लंबे बाल हैं और वह लिपस्टिक लगाते हुए शीशे में देख रहा है। वहीं, शीशे के दूसरी तरफ करम बने आयुष्मान गुलाबी टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।

मंगलवार को 'ड्रीम गर्ल 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह तो सिर्फ पहली झलक है। शीशे में दिखने वाली चीजें कहीं खूबसूरत हैं और यह तो सिर्फ पहली झलक है।'
आपको बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के एक्टर्स अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है।ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।