Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड है। वहीं एक्ट्रसे की मौत की खबर आने के बाद से उनके दोस्त अस्पताल पहुंच रहे हैं। बिग बॉस 13 में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह भी अपने पति दीपक संग कूपर अस्पताल पहुंची हैं। यहां दिवंगत एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बता दें की शेफाली के शव को मुंबई के कूपर अस्पलात में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस की एक टीम भी अस्पताल पहुंची है। साथ ही साथ शेफाली के डॅाक्टर और परिवार की टीम भी पहुंच गई है। हालांकि अभी तक पोस्ट मार्टम नही हुआ है. दरअसल एक पोस्टमार्टम किया जा रहा है उसके बाद शेफाली की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। उसके बाद रिपोर्ट बनेगी. शेफाली के पति और हिंदुस्तानी भाऊ भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
शेफाली जरीवाला की मौत की वजह पर अभी सस्पेंस
शेफाली जरीवाला की मौत की वजह पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वे पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं. शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया एक्ट्रेस एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। डॉक्टर ने आगे बताया की एंटी एजिंग का मलतब है जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज। शेफाली दो दवाइयां ले रही थी जिसमे विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां शामिल हैं। डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई संबंध नही है ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है।
मिर्गी के दौरों से बचने के लिए लेती थी खास डाइट
शेफाली जरीवाला के परिवार के पिता सतीश जरीवाला और बहन शिवानी जरीवाला कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अस्पताल में उनकी एक करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं। ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बहुत ही अनुशासित थीं। वह सख्त डाइट लेती थीं, रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और फिटनेस को बहुत जरूरी मानती थीं। दो दिन पहले ही उनकी ट्रेनर से मुलाकात हुई थी। शेफाली करीब 15 साल से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। वह इससे बचने के लिए ठंडी चीजें जैसे ठंडा खाना और ड्रिंक्स नहीं लेती थीं। वह मिर्गी के दौरों से बचने के लिए एक खास डाइट भी अपनाती थीं।