पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। इस बार 86.41 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने रिजल्ट घोषित किया। शनिवार रात से रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देखा जा सकेगा। बोर्ड रिजल्ट के लिए अलग से गजट नहीं छापेगा।
एकेडमिक में पहले नंबर पर लुधियाना का सर्बजोत सिंह हैं। मुक्तसर से नरेश कुमार भी पहले नंबर पर हैं। जालंधर से मुस्कान सोनी भी अव्वल आई हैं। लुधियाना की लवलीन वर्मा दूसरे नंबर पर हैं। फाजिल्का की नाजिया तीसरे नंबर पर हैं। लुधियाना की मुस्कान भी तीसरे नंबर पर हैं।
स्पोर्ट्स कैटेगरी में मुक्तसर की नवदीप कौर पहले नंबर पर रही। फाजिल्का की खुशदीप कौर ने भी पहला स्थान हासिल किया। लुधियाना का जसविंदर सिंह ने भी पहले स्थान पर जगह बनाई। संगरूर की लवप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर हैं। फरीदकोट की हरमनप्रीत कौर भी तीसरे नंबर पर हैं।
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि जो रिजल्ट घोषित किया गया है, वे विद्यार्थियों की तुरंत जानकारी के लिए है। रिजल्ट में त्रुटि के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। पंजाब बोर्ड ने 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। पीएसईबी की 12वीं की परीक्षा में इस साल लगभग साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे।