भारत में जारी विश्वकप के दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है। मौजूदा विश्कप में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए श्रीलंका की सरकार ने समूचे श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है और जांच बैठा दी है।
बता दें कि श्रीलंका द्वारा खेले गए 7 मुकाबलों में से कुल 2 मुकाबलों में ही जीत सकी है। और टीम के प्रदर्शन को लेकर 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। इस अतरिंम कमेटी का अध्यक्ष पूर्व कप्तान अर्जून रणतुंगा को बनाया गया है।
दरसल श्रीलंका टीम के मौजूदा विश्वकप मे खराब प्रदर्शन के चलते क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई थी। इस घटना के बाद सरकार के खेल मंत्री रोशन रानासिंघे ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया।