भारत 2023 विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। इस बार के विश्वकप में हमें काफी उलटफेर भी देखने को मिले हैं। किन्तु वनडे क्रिकेट के इतिहास आज पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम-आउट होते देखा गया। बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में अरूण जेटली मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बड़े ही अजीब ढंग से आउट करार दिया गया।
मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आए मैथ्यूज गलती से ठीक हेलमेट पहनकर नहीं आए थे। जैसे ही उन्होंने पवेलियन की ओर दूसरे हेलमेट के लिए इशारा किया ही था, तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट की अपील की और मैदान पर मौजूद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया। इसके बाद क्रिकेट के इतिहास में वह ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो बिना कोई बॉल खेले टाइम आउट हो गए हैं। आउट करार दिए जाने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में और निराश नजर आये।
ICC के नियम 40.1.1 के तहत जब भी कोई बल्लेबाज आउट होता है तो ठीक उसके बाद बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज को अगली बॉल तीन मिनट के अंतराल में खेलनी होगी अन्यथा मैदान पर मौजूद अंपायर उस खिलाड़ी को टाइम आउट करार दे सकता है।