Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली टेस्ट में बने रहेंगे या नहीं इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक नई जानकारी सामने आयी है। बता दें की रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बनाया था। पर इसको लेकर वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है की विराट अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे।
मिल रहे संकेत के मुताबिक जल्द ही विराट से बातचीत होगी
बीसीसीआई की तरफ से मिल रहे संकेत के मुताबिक जल्द ही विराट से बातचीत होगी. उन्हें इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा बनने के लिए मनाया जाएगा। उनके न होने पर भारत का मिडिल ऑर्डर अनुभवहीन होगा। हाल के दिनों में भले ही विराट का फॉर्म अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन वह अभी भी वर्तमान पीढ़ी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. अगर वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होते हैं तो वह केवल वनडे क्रिकेट में एक्टिव रहेंगे।
2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में विराट ने किया था डेब्यू
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2011/12 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने 2014 में टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की और 2022 तक कप्तानी की. 68 टेस्ट में 40 जीत के साथ विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं।