Virat Kohli Test Retirement: रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें की इसकी जानकारी कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करके दी है। जिसके बाद कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही थी। अपने संन्यास को लेकर कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया।
टेस्ट क्रिकेट में भारत को बड़ा झटका
भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि आठ मई को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया। भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब सवाल यह है की दो बड़े खिलाडियों का एक साथ संन्यास लेना। भारत के टीम को कमजोर तो नहीं करेगा।
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धोया
साल 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और चौथा मैच ड्रॉ करा लिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत ली। यह पहली बार था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती हो।