Khatu Shyam Ji Mela: चौमूं नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। परिषद की टीम ने आधा दर्जन ठेलों को जब्त किया। वहीं, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपए के चालान काटे गए।
नगर परिषद आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप सिंह कविया की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया। टीम ने मुख्य बस स्टैंड, मोरीजा रोड, रींगस रोड और आमलियों की तरफ से सड़क किनारे लगे लगभग आधा दर्जन ठेलों को जब्त किया। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपए के चालान काटे गए।
स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप सिंह कविया ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी खाटू श्याम जी के लकी मेले को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और नगर परिषद की ओर से ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करें।