IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वह तकनीकी रूप से मजबूत नहीं दिखे और उन्होंने धैर्य की कमी भी नजर आई। वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजन मांजरेकर ने भी गिल को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उन्हें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक का बैटिंग स्टाइल चुनने को कहा है। गिल ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में शतक बनाया और फिर बर्मिंघम में शतक और दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े। उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत में यह मैच 336 रन से जीता था। हालांकि, वह लॉर्ड्स टेस्ट में केवल 16 और छह रन ही बना सके, जिसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत 22 रन से हार गया।
स्टोक्स ने मैच के हर विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
स्टोक्स ने मैच के हर विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पांच विकेट लिए और 44 तथा 33 रन का योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में ऋषभ पंत को रन आउट किया जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। वॉन ने कहा, 'वह स्टोक्स ही थे जिन्होंने पहले दिन जो रूट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि टीम अच्छे स्कोर तक पहुंच सके। वह स्टोक्स ही थे जिन्होंने तीसरे दिन भारत जब मैच पर नियंत्रण बना रहा था तब लंच से पहले शानदार रन आउट किया। और वह स्टोक्स ही थे जिन्होंने दोनों पारियों में अहम विकेट लिए। टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण मोड़ पर किस तरह का खेल खेलना है यह उन्हें अच्छी तरह से आता है।'
मांजरेकर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा
वहीं, मांजरेकर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा, 'गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान भ्रमित दिख रहे थे। वह ये निश्चित नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें कैसे खेलना है। बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड की ओर की जा रही स्लेजिंग की वजह से ऐसा हो रहा था। विराट जितने गुस्से में होते थे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन करते थे। धोनी इसके बिल्कुल उलट थे (उनका दिमाग जितना शांत रहता था, उतना बेहतर प्रदर्शन करते थे)। गिल को तय करना होगा कि बल्लेबाजी में कौन सा मूड उनसे बेहतर प्रदर्शन करवा सकता है- शांत रहना या गुस्सा?'